सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के दो न्यायाधीशों जस्टिस वी कामेश्वर राव और जस्टिस संजीव सचदेवा के तबादले की सिफारिश की। न्यायाधीशों द्वारा स्वयं अनुरोध किए जाने के बाद तबादलों की सिफारिश की गई।

दो न्यायाधीशों के तबादले का फैसला अब कर्नाटक हाई कोर्ट करेगी
जस्टिस राव को कर्नाटक हाई कोर्ट और सचदेवा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है। मुख्य न्यायाधीश D. Y. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय कलेजियम ने जस्टिस वी कामेश्वर राव को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने के अनुरोध के बाद कर्नाटक हाई कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया।

कलेजियम में शामिल जस्टिस संजीव खन्ना, बीआर गवई, सूर्यकांत और अनिरुद्ध बोस ने अपने सिफारिश में कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस वी कामेश्वर राव ने किसी अन्य हाई कोर्ट में स्थानांतरण का अनुरोध किया था। यदि दो न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश केंद्र द्वारा स्वीकार कर ली जाती है, तो दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या घटकर 40 हो जाएगी। हाई कोर्ट में 15 अतिरिक्त न्यायाधीशों सहित 60 न्यायाधीशों की स्वीकृत पद है।

Source Link

Picture Source :