देवघर में रोपवे दुर्घटना से तीन लोगों की मौत मामले में हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि हादसे को लेकर जो एफआईआर हुई है उसपर अबतक क्या कार्रवाई हुई है। और रोपवे संचालित करने वाले कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में क्या निर्णय लिया गया है।

मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार को शपथ पत्र दाखिल कर जानकारी देने का निर्देश दिया। इसपर राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसे की जांच चल रही है। जांच में रोपवे संचालित करने वाली कंपनी दोषी पाया गया है जिसके खिलाफ जिम्मेदारी तय की जा रही है।

इस हादसे को लेकर FIR भी दर्ज कराई गई है। अब मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी। आपको बता दें, अप्रैल 2022 में त्रिकुट पर्वत पर रोपवे में बड़ी दुर्घटना घटी थी। जिसमें 3 लोगों की जान चली गई थी। मामले पर हाईकोर्ट में स्वतः संज्ञान लिया था।

Source Link

Picture Source :