मेघालय हाईकोर्ट ने विधायक एडेलबर्ट नोंग्रम (Adelbert Nongrum) की याचिका को खारिज कर दिया। इसी के साथ अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष थॉमस ए संगमा के फैसले को बरकरार रखा, जिसमें उन्होंने इस साल बजट सत्र के दौरान CAG रिपोर्ट पर चर्चा की मांग करने वाले एक विशेष प्रस्ताव की अनुमति नहीं दी थी। बता दें, नोंग्रम वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी (VPP) पार्टी के नेता हैं और उत्तरी शिलांग से विधायक हैं। विस अध्यक्ष ने विधायक द्वारा पेश किए गए विशेष प्रस्ताव को अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अध्यक्ष के फैसले को चुनौती दी थी।

न्यायमूर्ति एचएस थांगख्यू ने अपने आदेश में कहा कि अध्यक्ष के फैसले को इस तथ्य के बावजूद अवैध या असंवैधानिक नहीं कहा  जा सकता है कि विषय में गंभीर सार्वजनिक महत्व का मामला शामिल है। संविधान के अनुच्छेद 212 के तहत न्यायिक समीक्षा उपलब्ध नहीं है, इस वजह से रिट याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता। इसलिए इसे खारिज किया जाता है।  

मेघालय विधानसभा की स्थिति:
(कुल सीटें 60) (बहुमत: 31)

सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दल

  • एनपीपी (28)
  • यूडीपी (12)
  • बीजेपी (2)
  • एचएसपीडीपी (2)
  • स्वतंत्र (2)

विपक्ष

  • कांग्रेस (5)
  • तृणमूल कांग्रेस (5)
  • वीपीपी (4)

Source Link

Picture Source :